News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Omicron : केंद्र शासित प्रदेशों मे लगा 31 दिसंबर तक रात का कर्फ्यू,


इन शहरों में लगा रात का कर्फ्यू 

वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में नए कोरोनो वायरस वैरिएंट ओमीक्रोन पर बढ़ती चिंताओं के बीच कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगा दिया।

केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वीरवार से रात 11 बजे से सुबह 6  बजे तक, 31 दिसंबर तक कर्फ्यू रहेगा। केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा जारी पिछले दिशानिर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी 31 दिसंबर या अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

इससे पहले आदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हालिया परामर्श का हवाला दिया गया जिसमें अफ्रीका के कुछ देशों में कोविड-19 के बी.1.1529 के स्वरूप के मामले आने के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ‘‘सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच’’ के लिए कहा गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में 1 नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए 3 अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित तो नहीं।