Latest News खेल

ICC Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से आगाज, कार्यक्रम


नई दिल्ली, । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के क्रिकेट महाकुंभ विश्व कप में भारतीय महिला टीम उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाना है। भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में एक बार फिर से इस खिताब को जीतने की कोशिश में उतरेगी।

आइसीसी महिला विश्व कप के इस एडिशन को भी 2017 की तर्ज पर ही खेला जाएगा। फार्मेट के मुताबिक टूर्नामेंट में खेलने उतरने वाली सभी 8 टीमें आपस में बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद टाप की चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। यहां जीत हासिल करने वाली टीमों के बीच ट्राफी हासिल करने के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारत का कार्यक्रम

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 6 मार्च रविवार को पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद 10 मार्च को भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। 12 मार्च वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की टक्कर होगी।

टूर्नामेंट में भारत का चौथा मुकाबला इंग्लैंड की टीम के साथ 16 मार्च को खेला जाएगा। 19 मार्च को भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्लैंड में खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 22 मार्च को खेलने उतरेगी। आखिरी लीग मैच में भारत का सामना 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

भारतीय टीम का शेड्यूल

पहला मुकाबला 6 मार्च पाकिस्तान सुबह 6.30 (भारतीय समयानुसार)

तीसरा मुकाबला 12 मार्च वेस्टइंडीज सुबह 6.30 (भारतीय समयानुसार)

चौथा मुकाबला 16 मार्च इंग्लैंड सुबह 6.30 (भारतीय समयानुसार)

पांचवां मुकाबला 19 मार्च आस्ट्रेलिया 6.30 (भारतीय समयानुसार)

छठा मुकाबला 22 मार्च बांग्लादेश 6.30 (भारतीय समयानुसार)

सातवें मुकाबला 27 मार्च साउथ अफ्रीका 6.30 (भारतीय समयानुसार)