नई दिल्ली, । रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी का यह बयान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बड़े ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान आया। पीएम का जुड़ाव पहले से ही खेलों से रहा है और जब भी कोई बड़ा मैच हो उससे पहले वे खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश देने से कभी नहीं चूकते हैं।
उन्होंने कहा “मैं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो कल आइसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप का फाइनल खेलेगी” 34 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे का मुकाबाल करेगी। आस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज को हराकर यहां पहुंची है तो इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अविजीत रही है।