Uncategorized

IIT Delhi : हीरक जयंती समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मु, बोलीं- देश के तकनीकी क्षेत्र में आईआईटी का योगदान महत्वपूर्ण


नई दिल्ली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल हुईं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राष्ट्रपति ने रिमोट का बटन दबाकर तकनीक प्रदर्शनी का आयोजन शुभारंभ किया।

आईआईटी के एक छात्र द्वारा बनाया गए राष्ट्रपति के चित्र को आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, राष्ट्रपति ने आईआईटी द्वारा बनाए गए शोध और नवाचार पार्क का उद्घाटन किया।

jagran

राष्ट्रपति ने आईआईटी के 60 साल पूरे करने पर सभी पूर्व और वर्तमान छात्रों, शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की 75 सालों की यात्रा में तकनीक के क्षेत्र में आईआईटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोई सप्ताह ऐसा नहीं जाता है, जब मेरे पास हमारी आईआईटी के साथ जुड़ने के लिए दूसरे देशों के शिक्षण संस्थानों का पत्र न आता हो। विकासशील ही नहीं विकसित देश भी हमारी आईआईटी के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं।