News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

IMF प्रमुख क्रिस्टलिना जार्जीवा ने तेज आर्थिक रिकवरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई,


नई दिल्ली, । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund, IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जार्जीवा (IMF, Managing Director Kristalina Georgieva) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मुलाकात को शानदार बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कोरोना महामारी के बाद भारत में तेजी से हुई आर्थिक रिकवरी पर बधाई दी। बता दें कि आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता अबकी बार भारत कर रहा है। 

हर संभव मदद का भरोसा दिया

जार्जीवा ने ट्विटर पर लिखा, Thank you @PMOIndia @narendramodi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात शानदार रही। डिजिटलीकरण के साथ कोरोना महामारी के बाद भारत में तेजी से हुई आर्थिक रिकवरी के लिए बधाई। पीएम के साथ बातचीत में आइएमएफ प्रमुख ने आर्थिक हितों और वित्तीय स्थिरता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान जार्जीवा ने आइएमफ सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के मजबूत नेतृत्व पर भी भरोसा जताया।

वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों पर चर्चा

जार्जीवा (IMF, Managing Director Kristalina Georgieva) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) ने ट्वीट करके कहा, बैठक के दौरान सीतारमण और आइएमएफ की प्रबंध निदेशक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले खतरों और भू-राजनीतिक स्थिति पर चिंताएं साझा कीं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक दोनों ने माना कि खाद्य और ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि के चलते कम आय वाले देश सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर मंथन

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ पर्याप्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए समन्वित नीतिगत उपायों और बहुपक्षवाद के महत्व को दोहराया। उन्‍होंने क्‍लाइमेट एक्‍शन के लिए विकसित देशों की ओर से प्रतिबद्ध धन उपलब्ध नहीं कराए जाने की ओर भी इशारा किया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund, IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जार्जीवा (Kristalina Georgieva) ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की।