नई दिल्ली, । भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर 10 सितंबर को पूरा मैच नहीं हो सकेगा तो 11 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा।हालांकि, भारत रिजर्व डे के मामले में अनलकी रहा है।
गौरतलब हो कि साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर में बारिश आ गई थी और दूसरे दिन रिजर्व डे पर मुकाबला खेला गया।
धोनी के रन आउट होते ही टूटी थी उम्मीद
इस दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 240 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन ही बना सकी। इस मैच में एसएस धोनी का रन आउट होने की तस्वीर आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों दिमाग में बसी हुई है।
इससे पहले साल 2002 में 29 सितंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी भारत को मायूसी हाथ लगी थी। कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 244 रन बनाए था। भारतीय टीम दो ओवर में 14 रन बनाकर खेल रही थी कि तभी बारिश आ गई।
श्रीलंका के साथ साझा करनी पड़ी थी ट्रॉफी
अगले दिन रिजर्व डे पर दोबारा मैच खेला गया। श्रीलंका ने फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बनाए। एक बार फिर बारिश आई और मैच पूरा नहीं हो सका। आईसीसी ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया।
बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। इसके बाद बारिश आ गई, जिसकी वजह से मैच रोकना पड़ा।