Latest News खेल

IND vs AUS: टीम इंडिया के फैंस का बढ़ सकता है इंतजार, जसप्रीत बुमराह की हेल्‍थ पर आई बड़ी अपडेट: रिपोर्ट्स


नई दिल्‍ली,। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्‍ट शुरू हुआ है।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को पहले दो टेस्‍ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था क्‍योंकि वो अपनी पीठ की समस्‍या से उबरने में लगे हुए हैं। वह बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बुमराह ने एनसीए नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है और अगर सब ठीक रहा तो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्‍ट में वापसी करेंगे।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है क्‍योंकि इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप भी होना है। इसलिए बुमराह को चोट से ठीक होने के लिए पूरा समय दिया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि टेस्‍ट सीरीज के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह का चयन होगा या नहीं, इसका फैसला अगले सप्‍ताह लिया जाएगा।

बता दें कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज 17 से 22 मार्च के बीच खेली जाएगी। द टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘बुमराह पिछले कुछ दिनों से एनसीए में गेंदबाजी सत्र कर रहे हैं और अच्‍छा कर रहे हैं। उन्‍हें कोई जकड़न महसूस नहीं हो रही है जो कि उनके लिए सबसे बड़ी चीज है।’ रिपोर्ट में बताया गया कि 29 साल के बुमराह ने एनसीए में सफेद गेंद से गेंदबाजी की, जिससे संकेत मिला कि वो टेस्‍ट सीरीज के बजाय वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

याद दिला दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ने सितंबर 2022 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। पहले ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में उनका नाम शामिल था, लेकिन फिर मोहम्‍मद शमी को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा मानकों का ध्‍यान रखते हुए उन्‍हें बाहर किया। बुमराह ने अब तक 30 टेस्‍ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है।