Latest News खेल

Ind vs Aus : भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज पहली भिड़ंत


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। कुछ ही देर में टॉस होगा।

पहले वनडे में भारतीय टीम की कप्‍तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कमान स्‍टीव स्मिथ संभाल रहे हैं। पता हो कि भारत के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धता के कारण पहले वनडे में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के नियमित कप्‍तान पैट कमिंस अपने परिवार के साथ हैं क्‍योंकि कुछ समय पहले उनकी मां का निधन हुआ था।

आंकड़ों में कौन हावी

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने इसमें से 80 जबकि भारत ने केवल 53 मैच जीते हैं। 10 मैचों का परिणाम नहीं निकला है। भारत ने अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 64 वनडे खेले हैं। मेहमान टीम ने भारत में 30 वनडे जीते जबकि टीम इंडिया 29 मुकाबले जीतने में सफल रही है। भारतीय टीम की कोशिश आगामी तीन वनडे मैचों में अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की होगी।

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और नाथन एलिस।

  • 12:55 PM, 17 Mar 2023

    पिच रिपोर्ट

    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट बताई है। अगरकर ने कहा कि पिच पर अच्‍छा उछाल है, लेकिन यहां हाई स्‍कोरिंग मैच होने की पूरी उम्‍मीद है। इसका मतलब है कि पिच सपाट है।

  • 12:44 PM, 17 Mar 2023

    विराट कोहली तोड़ेंगे रिकॉर्ड?

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। पूर्व कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), और सनथ जयसूर्या (13,430) के बाद वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बनने से 191 रन दूर हैं। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक (49) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी 3 शतक दूर हैं। इस बीच, कोहली वनडे क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

    वह वर्तमान में सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग के बाद सूची में तीसरे स्थान पर हैं। घरेलू मैदान पर सचिन के नाम 164 मैच में 6976 रन दर्ज हैं। इस दौरान 20 शतक लगाए। रिकी पोंटिंग के नाम 153 मैच में 5406 रन है। इस दौरान पोंटिंग ने 13 शतक लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 107 मैच में 5358 रन बनाए हैं, इसमें 21 शतक शामिल है।

  • 12:31 PM, 17 Mar 2023

    हेलमेट पहने दिखे राहुल द्रविड़

    राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को मैच के एक दिन पहले कैच का अभ्‍यास कराया।