नई दिल्ली। : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज पर्थ में होना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के तौर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर टीम यहां नहीं आई है।
IND vs AUS 1st Test से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की प्लेइंग-11 पर अपडेट दिया। बुमराह ने ये स्वीकार किया कि वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे और यह भी पुष्टि की कि भारत ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 चुन ली है। हालांकि उन्होंने नाम रिवील नहीं किए।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को पर्थ टेस्ट के लिए बतौर ओपनर रिप्लेस किया, क्योंकि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और ऐसे में वह पर्थ टेस्ट मिस करेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करने को लेकर बुमराह ने सम्मान की बात कही।