Latest News खेल

IND vs AUS 3rd Test Day 2 : नाथन लियोन ने केएस भरत को बोल्‍ड किया, भारत ने गंवाया 6 विकेट


  1. IND vs AUS Test 3rd। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। भारतीय टीम खेल के पहले दिन 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 54 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं, पीटर हैंड्सकोंब (7*) और कैमरून ग्रीन (6*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कंगारू टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 47 रन की बढ़त बना ली है, ऐसे में दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें विशाल बढ़त हासिल करने पर बनी रहेगी।

बता दें कि इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा, पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। कंगारू टीम की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने कुल 5 विकेट, तो नाथन लियोन ने 3 विकेट और टॉड मर्फी ने 1 विकेट चटकाए।

  • 03:18 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS live score: लियोन ने भरत को किया क्‍लीन बोल्‍ड

    नाथन लियोन ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर केएस भरत को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लियोन ने अपना चौथा शिकार किया। केएस भरत 8 गेंदों में 3 रन बना सके। भारत की बढ़त अभी 33 रन पहुंची है और उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्‍वर पुजारा पर भारतीय पारी को संभालने की बड़ी जिम्‍मेदारी है।

    41 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 121/6। चेतेश्‍वर पुजारा 46* और रविचंद्रन अश्विन 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्‍कोर 109 रन। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी का स्‍कोर 197 रन।

  • 03:01 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS live score: स्‍टार्क ने अय्यर का किया शिकार

    मिचेल स्‍टार्क ने पारी के 38वें ओवर में दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को मिडविकेट पर उस्‍मान ख्‍वाजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। स्‍टार्क ने मिडिल और लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल डाली, जिस पर अय्यर ने मिडविकेट में शॉट खेला। वहां मौजूद ख्‍वाजा ने बाएं ओर डाइव लगाकर दर्शनीय कैच लपका। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 26 रन बनाए। केएस भरत क्रीज पर आए।

    38 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 115/5। चेतेश्‍वर पुजारा 45* और केएस भरत 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्‍कोर 109 रन। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी का स्‍कोर 197 रन। 

  • 02:55 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS live score: पुजारा-अय्यर ने संभाली पारी

    चेतेश्‍वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद पुजारा-अय्यर क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 30 रन से ज्‍यादा की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया की बढ़त का बोझ उतार लिया है और अब मेहमान टीम को लक्ष्‍य देने के लिए जोर लगा रहा है।

    37 ओवर में भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 4 विकेट खोकर 113 रन। श्रेयस अय्यर 26* और चेतेश्‍वर पुजारा 44* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी 109, ऑस्‍ट्रेलिया पहली पारी 197।

  • 01:53 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/3

    भारतीय टीम की दूसरी पारी के 27वें ओवर में नाथन लियोन ने मात्र 1 रन लुटाए। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 73/3 रहा।

  • 01:35 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका

    भारतीय टीम की दूसरी पारी के 23 ओवर में कुह्नेमन की पहली गेंद विराट कोहली के हाथ पर जाकर लगी। इसके बाद तुरंत मैदान पर फीडियो पहुंचे। हालांकि, किंग कोहली ने बल्लेबाजी नहीं छोड़ी। वहीं, इस ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने चौका जमाया और अगली गेंद पर वह कुह्नेमन का शिकार बने। इस दौरान विराट कोहली 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    23 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 54/3 रहा।

  • 01:26 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार

    भारतीय टीम की दूसरी पारी के 22वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम की पारी को संभालते हुए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। चेतेश्वर पुजारा (20*) और विराट कोहली (9*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।

    22वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 50/2 रहा।

  • 01:14 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: 18वां मर्फी का रहा मेडन ओवर

    18वां ओवर टॉड मर्फी का मेडन ओवर रहा। इस ओवर में विराट कोहली कोई भी रन नहीं बना सके। बता दें कि विराट कोहली को मर्फी ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पवेलियन का रास्ता दिखाया था, ऐसे में किंग कोहली को मर्फी के सामने थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है।

    18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 37/2 रहा।

  • 01:00 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम का गिरा दूसरा विकेट

    15 ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। नाथन लियोन ने कप्तान रोहित शर्मा को LBW आउट किया। नाथन की तेजतर्रार गेंद पर रोहित टर्न के सहारे लेग साइड की ओर एक बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिडिल स्टंप के बीचों-बीच जा लगी और नाथन ने आउट की अपील की। इसके बाद रोहित ने रिव्यू भी लिया और वह इस दौरान एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रोहित शर्मा ने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए।

    15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/2 रहा।

  • 12:37 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

    भारतीय टीम की दूसरी पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके है। अब तक टीम इंडिया ने शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट खोया है। वहीं, क्रीज पर इस वक्त चेतेश्वर पुजारा और रोहिच शर्मा की जोड़ी मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाजों से सभी को एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें है।

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 22/1 रहा।

  • 12:23 PM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा पहला झटका

    भारतीय टीम को दूसरी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नाथन लियोन का शिकार बने। इस गेंद पर गिल एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में थे, लेकिन गेंद पिच तक नहीं पहुंच पाई और इस प्रकार गिल बोल्ड हुए।

    5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 15/1 रहा। रोहित शर्मा (6*) और चेतेश्वर पुजारा(0*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।

  • 11:38 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 13/0

    भारतीय टीम की दूसरी पारी के 4 ओवर के खेल तक टीम इंडिया ने 13 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (5*) और शुभमन गिल (4*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम इस वक्त 75 रन पीछे चल रही है।

    लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 13/0 रहा।

  • 11:31 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत

    दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई नजर आ रही है। कंगारू गेंदबाजों के आगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपने हाथ नहीं खोल पा रहे है। तीसरे ओवर में कुल 2 रन ही बन पाए।

    3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 11/0

  • 11:24 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त बना ली है। कंगारू टीम 197 रन पर ऑलआउट  भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले ओवर में कुल 8 रन बने।

    दूसरी पारी के पहले ओवर में भारत का स्कोर 8/0 रहा।

  • 11:15 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live: 197 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 77 ओवर की तीसरे गेंद पर आर अश्विन ने नाथन लियोन को आउट किया। इस दौरान नाथन 5 रन ही बना पाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को उमेश यादव और आर अश्विन ने 197 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम को 88 रन की बढ़त मिली।

  • 11:06 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा 9वां विकेट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 76ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया। इसके साथ ही उमेश ने इस पारी में अपने तीन विकेट हासिल किए। उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया।

  • 11:04 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: अश्विन ने कैरी को किया LBW आउट

    ऑस्ट्रेलियाई पारी के 75 ओवर की पहली गेंद पर आर अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW आउट किया। इस दौरान कैरी 7 गेंदों पर 3 रन ही बना सके। अश्विन और उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक-एक करके लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 75 ओवर के बाद 196/8 रहा।

  • 11:01 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 live: उमेश ने मिचेल स्टार्क को किया आउट

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पारी के 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड आउट किया। इस विकेट के साथ ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। मिचेल स्टार्क इस दौरान 3 गेंदों पर मात्र 1 रन ही बना पाए।

    74 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/7 रहा।

  • 10:49 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को किया LBW आउट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 72 ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि उमेश ने मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद डाली और यह गेंद पहले कैमरून के पैड्स पर लगी और अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन ग्रीन ने रिव्यू लिया और अंत में अंपायर्स कॉल पर डिसिजन लिया और कैमरून ग्रीन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर एलेस कैरी और मिचेल स्टार्क मौजूद है।

    72 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/6 रहा।

  • 10:41 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा पांचवां विकेट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 71 ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने पीटर हैंड्सकोंब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने पीटर को फॉर्वड शॉर्ट लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान पीटर हैंड्सकोंब 98 गेंदों का सामना करते हुए महज 19 रन ही बना पाए।

    71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 186/5 रहा। 

  • 10:12 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 live Score: 64 ओवर में बने 4 रन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 64वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरून ग्रीन ने मौका देखते हुए एक शानदार चौका जमाया। इस ओवर में कुल 4 रन बने।

    64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 171/4 रहा।

  • 10:09 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: अक्षर ने डाला मेडन ओवर

    दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे है। लगातार कंगारू बैट्समैन सिंगल्स ले रहे है। 63वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उनके ओवर में कोई रन नहीं बना पाया।

    63 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 167/4 रहा।

  • 09:59 AM, 02 Mar 2023

    Ind vs Aus 3rd Test Day-2 Live Score: 60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164/4

    59 और 60 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मात्र 2-2 रन बना पाए। 60 ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने पीटर हैंड्सकोंब को आउट करने की अपील भी की, लेकिन कोई रिव्यू नहीं लिया गया।

    60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164/4 रहा।

  • 09:41 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2: दूसरे दिन के खेल के शुरुआती दो ओवर रहे मेडन ओवर

    तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पारी के 55वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब और कैमरून ग्रीन कोई भी रन नहीं बना पाए। यह ओवर मेडन ओवर रहा।

    इसके बाद अगला ओवर रवींद्र जडेजा डालने आए और इस ओवर में जडेजा ने भी किफायती गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाज इस ओवर में भी कोई रन नहीं बना पाए।

    56वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 156/4 रहा।

  • 09:34 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test Day-2 Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पीटर हैंड्सकोंब और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं। पहला ओवर भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज डालने आए है।

  • 08:58 AM, 02 Mar 2023

    IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4

    बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह 109 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

    ट्रेविस हेड (9) रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कंगारू टीम की तरफ से अउस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने टीम की पारी को संभाला। वहीं, जडेजा ने कंगारू बल्लेबाजों का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    जडेजा ने कुल 24 ओवर में 6 मेडन सहित 63 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 2.63 का रहा। इस प्रकार कंगारू टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और 47 रनों की बढ़त हासिल की।