Latest News खेल

IND vs AUS T20: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए तीन खिलाड़ी


नई दिल्ली, । भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आना है जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है। इस दौरे से ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही हट चुके थे लेकिन अब 3 और खिलाड़ी इंजरी के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। जिन तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है उनमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस शामिल हैं। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है।

हालांकि तीनों खिलाड़ियों की चोटें मामूली हैं, लेकिन भारत में छह दिनों में तीन अलग-अलग शहरों में तीन मैचों की यात्रा को देखते हुए और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने यह फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 22 अक्टूवर को एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।

मार्श और स्टोइनिस की चोटें जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की उत्तरी क्वींसलैंड एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान सामने आईं, जबकि स्टार्क आज सिडनी में अपने घुटने के स्कैन के बाद दौरे से बाहर हो गए।

मार्कस स्टोइनिस की अनुपस्थिति में टिम डेविड को बतौर फिनिशर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जबकि मार्श के न होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव आ सकता है। स्टीव स्मिथ 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि इस नंबर पर कैमरॉन ग्रीन को भी मौका मिल सकता है। वॉर्नर की अनुपस्थिति में आरोन फिंच के साथ जोश इंग्लिश पारी की शुरुआत कर सकते हैं।