Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू हवाई अड्डे पर हुए हमले की होगी जांच, स्थिति की समीक्षा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नई दिल्ली. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (Jammu Airforce Station Attack) पर रविवार तड़के हुए दो विस्फोटों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 5 से 6 मिनट के अंतराल पर हुए धमाकों में दो कर्मी घायल हो गए हैं. धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों में चिंता पैदा कर दी है क्योंकि यह पहली बार है जब भारत में किसी हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बताया, “जम्मू में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर हुआ हमला एक आतंकी घटना थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे लश्कर-ए-तैयबा या या जैश-ए-मोहम्मद का हाथ हो सकता है.” घटना की जांच होने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी समीक्षा करेंगे. बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 5 से 6 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट हुए. पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ. विस्फोट करने के लिए दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए थे. हमलावरों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि विस्फोट वाले इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट उनके निशाने पर थे. जहां यह घटना हुई है, उसी कैंपस में जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी आता है. वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. भारतीय वायुसेना की एक हाईलेवल टीम इस घटना की जांच करेगी.