Latest News उत्तराखण्ड

 19 फरवरी को देहरादून पहुचेंगे कई राज्यों के पुलिस अधिकारी, कुंभ को लेकर होगी बड़ी बैठक


हरिद्वार महाकुंभ को लेकर 19 फरवरी को पुलिस मुख्यालय में इंटर स्टेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कुंभ की रूपरेखा को लेकर मंथन किया जाएगा.

देहरादून: आगामी हरिद्वार महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार की ओर से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महाकुंभ को कराए जाने के एलान के बाद में अब पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में 19 फरवरी को पुलिस मुख्यालय में इंटर स्टेट बैठक होने जा रही है. जिसमें यूपी, पंजाब, हरियाणा के बड़े पुलिस अफसर पहुंचेंगे. इस बैठक में कुंभ की रूपरेखा को लेकर मंथन किया जाएगा.

पुलिस प्रमुख अशोक कुमार का कहना है कि कुंभ एक सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है और उसके साथ-साथ यातायात की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना कुंभ में बड़ी चुनौती होगी.

जोशीमठ में रेस्क्यू अभियान जारी- पुलिस महानिदेशक

वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि जोशीमठ में रेस्क्यू अभियान जारी है. ऐसे में रैणी गांव में टनल में पानी को निकालने की कवायद की जा रही है. रात भर टनल से पानी को निकाला गया है और एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीम में सर्च अभियान में जुटी हुई है. साथ ही साथ एक दूसरे के संपर्क से कटे कई गांव अब सामान्य हो गए हैं और कई क्षेत्रों में टीमों के माध्यम से मशीनें पहुचाई जा चुकी हैं.