- IND vs AUS 1st Test Day-1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नागपुर के वीसीए स्टेडियम पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण हैं। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 75.56 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं भारत 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर जमी हुई है। भारतीय टीम को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे कंगारू टीम को 3-0 से मात देनी होगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका के पास भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से पटखनी दी तो भारत के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद हो सकते हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच और बढ़ चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास ही धुरंधर खिलाड़ियों की फौज है तो यहां गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
बता दें कि नागपुर की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत के पास जहां रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे धाकड़ स्पिनर्स मौजूद हैं, वहीं कंगारू टीम इस उम्मीद में है कि नाथन लियोन का साथ कौन निभाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
-
03:04 PM, 09 Feb 2023
IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर में भारत ने बनाए मात्र 2 रन
स्कॉट बोलैंड के दूसरे ओवर में भारत ने कुल 2 रन बनाए। इस ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल ने 2 रन लिए।
दूसरे ओवर में भारत ने कुल 2 रन बनाए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/0 रहा।
-
02:59 PM, 09 Feb 2023
IND vs AUS Test Live: चौके से की रोहित शर्मा ने पहले ओवर की शुरुआत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत चौके के साथ की। उन्होंने पहले ओवर की पहली, दूसरी, चौथी गेंद पर शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल रन बने।
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0 रहा। कप्तान रोहित शर्मा (13*) और केएल राहुल (0*) बल्लेबाजी कर रहे हैं।
-
02:55 PM, 09 Feb 2023
Ind vs Aus Test Live Score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए।
-
02:50 PM, 09 Feb 2023
IND vs AUS Live Score: 177 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया टीम की पहला पारी 177 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने स्कॉट बौलैंड को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की पारी को खत्म किया। इस दौरान बोलैंड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 49रनों की पारी खेली।