नई दिल्ली। Ind vs Ban 2nd Test live update, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीत सीरीज का अंत बराबरी के साथ करे।
27 Sept 20242:16:40 PM
IND vs BAN 2nd Test: खराब रोशनी के कारण रुका खेल
दूसरे सेशन में कुछ ही समय का खेल हुआ था कि काले बादलों के कारण अंधेरा छाने लगा और खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा। खिलाड़ी इस समय ड्रेसिंग रूम में हैं।
27 Sept 20241:41:12 PM
IND vs BAN 2nd Test: शांते आउट
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। अश्विन ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अंपायर ने इसे आउट दे दिया था लेकिन शांतो ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
27 Sept 20241:36:39 PM
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे सेशन का खेल शुरू
बारिश के कारण दूसरे सेशन की शुरुआत में देरी हुई, लेकिन अब खेल शुरू हो चुका है। भारत को विकेट की तलाश है।
27 Sept 20241:19:25 PM
IND vs BAN 2nd Test: बारिश रुकी, 15 मिनट देरी से शुरू होगा खेल
पहला सेशन खत्म होने के तुरंत बाद ही बारिश आ गई थी। लेकिन अब बारिश रुक गई है। मैदान पर से कवर्स भी हटा लिए गए हैं। सुपर सोबर्स से मैदान को सुखाया जा रहा है। दूसरे सेशन का खेल शुरू होने में 15 मिनट की देरी होगी।
27 Sept 202412:38:53 PM
IND vs BAN 2nd Test: पहला सेशन खत्म
पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। जैसे ही खिलाड़ी मैदान के बाहर जा रहे थे वैसे ही बारिश भी आ गई और अंपायरों ने मैदान को कर्वस से ढक दिया। लंच तक भारत ने दो विकेट खोकर 74 रन बनाए हैं।
27 Sept 202412:28:35 PM
IND vs BAN 2nd Test: शांतो-मोमिनुल टिके
बांग्लादेशी कप्तान शांतो और मोमिनुल हक ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं। ये दोनों सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को आगे जाने की कोशिश है। दोनों की कोशिश पहले सेशन के खत्म होने तक कोई और विकेट न खोने की है।
27 Sept 202411:58:05 AM
IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश का अर्धशतक पूरा
बांग्लादेश के 50 रन पूरे हो गए हैं। मोमिनुल उल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतो विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे हैं।
27 Sept 202411:30:18 AM
IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर गया है। आकाशदीप ने शादमान इस्लाम को पवेलियन की राह दिखाई है। आकाशदीप ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। अंपायर ने पहली अपील में इसे आउट नहीं दिया था, लेकिन आकाशदीप के कहने पर रोहित ने रिव्यू लिया जो सफल रहा।
27 Sept 202411:14:45 AM
IND vs BAN 2nd Test: जाकिर आउट, भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है। जाकिर अली आउट हो गए हैं। आकाशदीप ने उन्हें पवेलिनय की राह दिखाई। 24 गेंद खेलने के बाद वह खाता तक नहीं खोल पाए।
27 Sept 202411:09:20 AM
IND vs BAN 2nd Test: जाकिर का नहीं खुला खाता
जाकिर अली ने 21 गेंदों का सामना कर लिया है लेकिन वह अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।
27 Sept 202411:00:05 AM
IND vs BAN 2nd Test: पैर जमाने की कोशिश में बांग्लादेशी ओपनर
बांग्लादेश के दोनों ओपनरों की कोशिश समय लेते हुए विकेट पर अपने पैर जमाने की है। पांच ओवरों के खेल तक दोनों किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं दिखे हैं और आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने दोनों को कुछ परेशान जरूर किया है लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए हैं।
27 Sept 202410:35:20 AM
IND vs BAN 2nd Test: मैच शुरू
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। बांग्लादेश की तरफ से पारी की शुरुआत कर रहे हैं जाकिर अली और शादमान इस्लाम। वहीं भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं जसप्रीत बुमराह।
27 Sept 202410:14:23 AM
IND vs BAN 2nd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
27 Sept 202410:03:19 AM
IND vs BAN 2nd Test: भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कुलदीप यादव एक बार फिर प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं।
27 Sept 20249:40:02 AM
IND vs BAN 2nd Test: 10 बजे होगा टॉस
मैदान का इंस्पेक्शन करने के बाद अंपायरों ने फैसला किया है कि 10 बजे टॉस होगा वहीं इसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होगा।
27 Sept 20249:30:56 AM
IND vs BAN 2nd Test: थोड़ी देर में इंस्पेक्शन
अंपायर कुछ ही देर में मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे। मैदान पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
27 Sept 20249:04:18 AM
IND vs BAN 2nd Test : बारिश के कारण टॉस में देरी
कानपुर में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। बारिश के कारण मैदान गीला है और आधे मैदान पर कवर्स मौजूद हैं। इसी कारण समय पर टॉस नहीं हो पाएगा और मैच में देरी होगी।
27 Sept 20248:59:52 AM
IND vs BAN 2nd Test day: कानपुर में बारिश
कानपुर में आज से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। कानपुर में बारिश के कारण मैदान सुबह से कवर्स से ढका हुआ था। हालांकि, अब कवर्स हटा लिए गए हैं लेकिन बारिश का खतरा अभी भी बरकरार है।