News TOP STORIES खेल

Ind vs Eng: लंच तक इंग्लैंड ने 81 रन पर ही गंवा दिए हैं अपने चार विकेट, अक्षर पटेल ने दिए दो झटके


इंग्लैंड के खिलाफ आज से अहमदाबाद में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ।

भारतीय गेंदबाजों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के चार विकेट केवल रन पर ही झटक लिए हैं। डॉमिनिक सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट और जैक क्रॉले पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से अक्षर पटेल दो और इशांत शर्मा तथा रविचन्द्रन अश्विन एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।

बल्लेबाज जैक क्रॉले ने अपने टेस्ट कॅरियर का चौथा अर्धशतक लगाया। जैक क्रॉले को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई। जैक क्रॉले ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 चौके लगाए। लंच तक बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर जमे हुए हैं