Latest News खेल

IND vs ENG : टीम इंडिया को लग सकता है डबल झटका,


  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। आज यानी 6 सितंबर को पांचवें दिन का खेला होना है। भारतीय टीम के गेंदबाजों पूरी कोशिश होगी की इंग्लैंड को ऑलआउट करने की होगी। भारतीय टीम को दूसरी पारी में 466 रन बनाए है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 368 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट 77 बना लिए।

मेडिकल टीम की निगरानी दोनों खिलाड़ी

वहां आज के मैच में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उत्तर सकेंगे। दरअसल, रोहित को बाएं घुटने में थोड़ी तकलीफ है, जबकि पुजारा टखने में दर्द की शिकायत की है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आज फील्डिंग करते हुए नहीं दिखेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित और पुजारा को लेकर अपडेट दिया है। दोनों को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।