News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में 100 फीसदी लगी वैक्सीन की पहली डोज , पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सराहा


  • नई दिल्ली, 06 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थकर्मियों और कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान शिमला स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर राहुल ने बताया कि लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए टीमों का गठन किया गया था, जोकि लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर जागरुक करती थी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन का लगवाने वाले मंडी निवासी दयाल सिंह से बात करते हुए कहा कि मैंने देखा कि सभी स्टाफ के सदस्य और डॉक्टर, नर्स मिलकर टीकाकरण के अभियान को चला रहे थे। अब हमे टीकाकरण के अभियान को पूरा करने में किसी भी तरह की ढिलाई या नरमी नहीं दिखानी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोरोना की पहली डोज को 100 फीसदी आबादी को लगाने का बेहतरीन लक्ष्य प्राप्त किया है। अब हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की पूरी आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन कीपहली डोज लग चुकी है। कई और राज्य हैं जहां पर पूरी आबादी को 100 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने का काम पूरा होने वाला है। पीएम ने हिमाचल की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश चैंपियन के तौर पर उभरा है। देश का पहला राज्य बना जहां पर सभी अर्ह लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। जबकि एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश ने मुझे गर्व करने का मौका दिया है। मैंने देखा है कि प्रदेश को प्राथमिक सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन हिमाचल काफी अच्छा कर रहा है। मैं प्रदेश की सरकार और यहां की टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं।