- नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट (IND vs ENG) 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाना है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. लीड्स में टीम इंडिया के पास 19 साल पुराना इतिहास दोहराने का शानदार मौका है. भारतीय टीम इस मैदान पर 54 साल से नहीं हारी है. साल 2002 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को यहां पारी से हराया था. उस मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और गांगुली ने शानदार शतक जड़ा था.
हेडिंग्ल की बात करें तो टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल 6 टेस्ट खेले हैं. भारतीय टीम ने 2 टेस्ट जीते हैं, जबकि 3 में उसे हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने यहां खेले अंतिम दोनों टेस्ट जीते हैं और 1967 के बाद कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. 1986 में खेले गए मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड को 279 रन से हराया था. फिर 2002 में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 46 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
22 से 26 अगस्त (2002) में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाए. भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 8 रन बनाकर मैथ्यू होगार्ड की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने 148, सचिन तेंदुलकर ने 193 और सौरव गांगुली ने 128 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा संजय बांगड़ ने भी 68 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज एंड्रयू कैडिक ने तीन विकेट लिए.