पहले बुमराह और शमी की जोड़ी ने बल्लेबाजों से सजी इंग्लैंड टीम को 110 रन के छोटे स्कोर पर आलआउट किया और फिर बल्लेबाजी में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से जीत दिला दी। टीम इंडिया लार्ड्स में भी उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
ओपनिंग जोड़ी– रोहित और शिखर के रूप में टीम के पास दूसरी सबसे सफल भारतीय जोड़ी मौजूद है। पहले मैच में दोनों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसे इस मैच में भी जारी रखना होगा।
मध्यक्रम में टीम इंडिया– यदि विराट नहीं खेलते हैं तो ऐसे में श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिल सकता है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत के रूप में टीम के पास शानदार मध्यक्रम है। सूर्यकुमार यादव फिलहाल शानदार लय में हैं।