Latest News खेल

Ind vs Eng 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ निडर बल्लेबाजी से मिलेगी जीत


मैनचेस्टर, । पिछले मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक तीसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी रणनीति में थोड़ा बदलाव करना होगा। टीम पिछले मैच में अति सतर्क थी जबकि उसे निर्भीक होकर खेलना चाहिए। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में सुबह होने वाले इस मैच में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यहां गेंद काफी ‘मूव’ करती है। भारत को यहां 2019 में विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार भी ध्यान में रहेगी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के दौरान अति आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिससे काफी हद तक सफलता भी मिली लेकिन जिस तरीके से दूसरे वनडे में टीम ने 247 रन के कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा किया, उसे देखकर लगता है कि काफी कुछ किया जा सकता है। रोहित स्वीकार करेंगे कि वह और अनुभवी शिखर धवन इंग्लैंड के रीस टाप्ली और डेविड विली की शानदार स्विंग के आगे कुछ रक्षात्मक हो गए। फिर विराट कोहली की लगातार असफलता से समस्या बढ़ गई लेकिन सीनियर सलामी बल्लेबाज शुरू में दो ओवर मेडन जाने दे रहे हैं जो सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाता है इसलिये बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव की जरूरत है और लक्ष्य का पीछा करने के लिए मानसिकता में बदलाव करना होगा। ओवल में पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी