Latest News पटना बिहार

Bihar : तेजस्वी ने आरएसएस को बताया देश के लिए खतरा


पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फुलवारीशरीफ के मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि आरएसएस समाज और देश के लिए खतरा है। पटना के पुलिस अधिकारी ने जो कहा है, उसे वह बहुत पहले से कहते आ रहे हैं। राजद का मानना है कि आरएसएस के कारण ही समाज में नफरत फैल रही है। देश में अगर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं तो सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। खुफिया को मजबूत करने पर विचार करना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि देश में जहर बोया जा रहा है। जो माहौल बना है, उसपर किसी का ध्यान नहीं है। मुद्दे पर बात नहीं हो रही है। इस दौरान तेजस्वी ने एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ति कहते हुए पूछा कि किसी ने उन्हें प्रेस कान्फ्रेंस करते नहीं देखा-सुना है क्या। 

तेजस्वी ने कहा कि आज देश में जो आग लगाई जा रही है सब आरएसएस और बीजेपी की की ही कारस्तानी है। यही लोग अर्बन नक्सली जैसे प्रोपेगैंडा गढ़ कर समाजसेवियों को बिना मुकदमे को आगे बढ़ाए जेल में ठूसे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यही लोग दंगे करवाते हैं, माब लिंचिंग करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने जो कहा था वह एक दम सही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बीजेपी की ही सरकार है और भाजपा ही सरकार से एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर रही है। उन्होने कहा कि बीजेपी का ही प्रशासन है तो भाजपा अपना ही गिरेबान पकड़ रही है। खुद पर ही अंगुली उठा रही है।