Latest News खेल

Ind vs Eng 3rd Test Live: भारत को लगा बड़ा झटका, सेट बल्लेबाज पुजारा 91 रन पर आउट


  1. नई दिल्ली, : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में खेल का चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रहाणे और विराट कोहली मौजूद हैं।

इस मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 78 रन पर ही सिमट गई थी। इंग्लैंड ने इसके जवाब में पहली पारी में 432 रन बनाए थे और 354 रन की बड़ी बढ़त ली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन 2 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा।

भारत की दूसरी पारी, रोहित शर्मा व पुजारा के अर्धशतक

भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहला झटका इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन ने दिया और उन्होंने केएल राहुल को 8 रन पर आउट किया। हिटमैन रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार संघर्ष किया और 156 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें राबिन्सन ने पगबाधा आउट कर दिया। पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन 91 रन के स्कोर पर उन्हें राबिन्सन ने पगबाधा आउट कर दिया।

इंग्लैंड की पहली पारी, जो रूट ने खेली 121 रन की पारी

रोरी बर्न्स व हसीब ने अपनी टीम को पहली पारी में बेहद ठोस शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मो. शमी ने रोरी को 61 रन पर आउट करके तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने 68 रन पर हसीब हमीद को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। डेविड मलान ने 70 रन की शानदार पारी खेली और मो. सिराज ने उन्हें पंत के हाथों कैच करवा दिया। जानी बेयरस्टो को मो. शमी ने 29 रन पर कोहली के हाथों जबकि जोस बटलर को 7 रन पर इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।