Latest News मनोरंजन

OTT पर सेंसरशिप लगने से नाराज मनोज बाजपेयी, कहा- खो देंगे सम्मोहन


मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे उम्दा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छवि बनायी है। वहीं उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। उन्होंने सत्या, राजनीति, 1971, तेवर, नाम, स्पेशल 26, बागी 2, सरकार 3, स्वामी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन इन सब में एक नाम और शामिल होता है ‘द फैमली मैन’ का। जो की साल 2019 में आई उनकी वेब सीरीज थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके अगले पार्ट का भी दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। लेकिन इसके रिलीज डेट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

बता दें कि, ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट की वजह से सरकार ने सेंसरशिप लगाने की मांग कर दी है। वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर हम सभी तरीके की फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं। जिससे काफी लोग सहमत नहीं हैं। इसी वजह से भारत सरकार ने इस पर सेंसरशिप की बात बोली है। वहीं एक्टर मनोज बाजपेयी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,’मैं तो यही चाहता हूं कि वेब सीरीज पर कोई भी सेंसरशिप ना हो। मैं इसे बैन करने और रोके जाने से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। ओटीटी प्लेफार्म का मतलब यही है कि आप यहां हर तरीके की क्रिएटिविटी देख सकें और हमें इतनी आजादी होनी ही चाहिए कि हम अपनी राय दूसरों के सामने रख सकें।’

एक्टर ने अपनी बात में आगे बोला कि,’मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि लोग अपनी बात को रखने से पहले पूरी जिम्मेंदारी बर्तें। अगर सरकार ओटीटी पर सेंसरशिप लगाती है तो वह सम्मोहन खो देंगे। वेब सीरीज में दिखाई जाने वाली सारी चीजें रियल लगनी चाहिए और सेंसरशिप लगने से इसकी स्वतंत्रता छिन जाएगी। मैं आगे भी यहीं उम्मीद रखता हूं कि फिल्म निर्माता अपने नए आइडियाज के साथ सामने आते रहें।’