- भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा. अभी तक बारिश के कारण दो दिन का खेल बाधित हो चुका है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आज पूरे दिन का खेल हो जाएगा. इस बीच मैच में आज ही वो दिन है, जब भारतीय गेंदबाजों की असल परीक्षा होनी है. इंग्लैंड की टीम अभी भारतीय पारी से पीछे चल रही है. आज के दिन अगर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैच टीम इंडिया जीत सकती है. भारतीय गेंदबाज खासकर पेस अटैक से ये उम्मीद होगी कि आज उनकी धार दिखाई देगी इंग्लैंड की दूसरी पारी भी जल्दी सिमट जाएगी. भारतीय टीम चाहेगी कि इंग्लैंड की टीम को ज्यादा से ज्यादा 100 या फिर 150 रन की ही लीड ले पाए, ताकि उसका पीछा करने में ज्यादा देरी न हो. आज मैच का चौथा दिन है, चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद होगी. ऐसे में ही असली परीक्षा होनी है. अभी तक इंग्लैंड का दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं गिरा है. भारत को जल्द से जल्द दस विकेट लेने होंगे.
लगातार बारिश के कारण जब अंपायर ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने का ऐलान किया, तब तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट खोए हुए 25 रन बना लिए थे. इंग्लैंड अभी भी भारतीय टीम के स्कोर से 70 रन पीछे हैं. पहले इंग्लैंड को ये लीड खत्म करनी होगी उसके बाद लीड लेनी भी होगी. तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 278 रनों पर खत्म हो गई. भारत ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी. भारत ने बेहतर शुरूआती की थी लेकिन एंडरसन रॉबिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका. भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए. इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया राहुल ने 57 विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए.