Latest News नयी दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ऑक्सीजन प्लांट का संचालन-सुरक्षा अब फोर्स के हवाले करें


  • अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि, ऑक्सीजन प्लांट का संचालन व सप्लाई सुचारू रूप से हो सके इसलिए सुरक्षाबलों की मदद ली जाए। न्यूज एजेंसी से बातचीत में आज विज ने कहा, “ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा है। अब ऑक्सीजन प्लांट का संचालन और नियंत्रण सुरक्षा और सुचारू कामकाज की दृष्टि से मिलिट्री या पैरा-मिलिट्री फोर्स के हवाले ​कर देना चाहिए, क्योंकि प्लांटों में रोज दिक्कतें आ रही हैं। मसलन एक प्लांट भी रुक जाता है तो क्षेत्र के सारे लोगों की सांसें रुक सकती हैं।

मंत्री ने इससे पहले कहा था कि, सरकारी अस्पतालों में 60 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में 60 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट अति शीघ्र लगाए जाएंगे। डीएफडीओ तथा एचएलएल द्वारा सभी नए लगने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में सिविल व इलेक्ट्रिकल का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का काम एचएलएल द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया कि, 50 बेड वाले अस्पतालों में 200 लीटर प्रति मिनट उत्पादन के 9 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगने हैं। जिनमें रतिया, वल्लभगढ़, पटौदी, सोहना, हांसी, होडल, समालखा, कलायत, गुहला के पीएससी शामिल हैं।