Latest News खेल

Ind vs Eng 5th Test : रिषभ पंत के शतक से भारत मजबूत स्थिति में, जडेजा से आज बड़ी उम्मीद


नई दिल्ली, । Ind vs Eng 5th Test Match Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। पहले दिन एक समय पर भारत ने अपने 5 विकेट 98 रन पर गंवा दिए थे और टीम कई दिग्गज बल्लेबाज रन नहीं बना पाए थे, लेकिन रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। रिषभ पंत ने 146 रन की पारी खेली और जडेजा के साथ रिकार्ड 222 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए करते हुए टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाल दिया। 

इस वक्त क्रीज पर रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। वहीं उनका साथ इस वक्त मो. शमी निभा रहे हैं। भारतीय टीम ने इस मैच के पहले दिन 338 रन बनाए और इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का 32 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 1990 में इंग्लैंड में टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 324 रन बने थे।

भारत की पहली पारी में रिषभ पंत बने हीरो

पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन व मैथ्यू पाट्स ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। गिल को एंडरसन ने 17 रन तो वहीं पुजारा को भी एंडरसन ने ही 13 रन पर आउट कर दिया। विहारी भी 20 रन पर पाट्स का शिकार बने जबकि विराट कोहली को भी पाट्स ने 11 रन पर पवेलियन भेज दिया। श्रेयस भी रन नहीं बना पाए और उन्हें एंडरसन ने 15 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद पंत का जलवा दिखा और पहले उन्होंने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 111 गेंदों पर 146 रन की पारी खेलकर जो रूट की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं शार्दुल ठाकुर को स्टोक्स ने 1 रन पर आउट कर दिया।