भारत की पहली पारी, रिषभ पंत व रवींद्र जडेजा ने लगाए शतक
पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन व मैथ्यू पाट्स ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। गिल को एंडरसन ने 17 रन तो वहीं पुजारा को भी एंडरसन ने ही 13 रन पर आउट कर दिया। विहारी भी 20 रन पर पाट्स का शिकार बने जबकि विराट कोहली को भी पाट्स ने 11 रन पर पवेलियन भेज दिया। श्रेयस भी रन नहीं बना पाए और उन्हें एंडरसन ने 15 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद पंत का जलवा दिखा और पहले उन्होंने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 111 गेंदों पर 146 रन की पारी खेलकर जो रूट की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं शार्दुल ठाकुर को स्टोक्स ने 1 रन पर आउट कर दिया।
रवींद्र जडेजा ने 183 गेंदों पर शतक लगाया और ये विदेशी धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक रहा। वहीं ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था। वहीं भारत का आठवां विकेट मो. शमी के रूप में गिरा और ब्राड ने उन्हें 16 रन पर आउट किया। जडेजा ने 104 रन पर अपना विकेट गंवा दिया और एंडरसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया।