नई दिल्ली, । India vs England 4th test Day 2 live update भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच के दूसरे दिन भारत 24 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई थी। वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं।
भारत की पहली पारी, सस्ते में निपटे टॉप बल्लेबाज
पहले दिन भारत को ओपनर शुभमन गिल के तौर पर पहला झटका लगा था। बिना खाता खोले ही वह वापस लौट गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया था। भारतीय टीम के दूसरे दिन पहला झटका पुजारा के रूप में लगा। जैक लीच ने 17 रन के स्कोर पर उनको LBW कर वापस भेजा। भारत को सबसे बड़ा झटका बेन स्टोक्स ने कप्तान विराट कोहली के रूप में दिया। बिना खाता खोले विकेट के पीछे कैच आउट होकर वो वापस लौटे।
रोहित शर्मा ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की पारी खेली और अपने अर्धशतक से एक रन पीछे रह गए। वो भी बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW आउट हुए। आर अश्विन को जैक लीच ने 13 रन पर ओली पोप के हाथों कैच आउट करवा दिया।