Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेटफ्लिक्स के सीईओ ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात


  • मुलाकात के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हाल ही में लागू होने वाले नए आईटी नियम शामिल थे. नेटफ्लिक्स ने 2019 और 2020 में भारतीय प्रोग्रामिंग में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

नई दिल्ली: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रीड हेस्टिंग्स ने अपने भारत दौर पर मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य से मुलाकात की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हाल ही में लागू होने वाले नए आईटी नियम शामिल थे.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ठाकुर ने कहा कि रीड हेस्टिंग्स (नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ) के साथ अच्छी चर्चा हुई. आज कंटेंट के उपभोक्ता कहानियों के माध्यम से दुनिया की यात्रा कर रहे हैं. भारत कई भाषाओं में विविध अवसरों और विचारों की पेशकश करता है. मैंने हेस्टिंग्स को भगवत गीता भेंट की.