Latest News खेल

IND vs ENG Test: विराट को कप्तानी दिए जाने के अटकलों के बीच इंग्लैंड के क्रिकेटर का दावा


नई दिल्ली, । 1 जुलाई से शुरू हो रहे बर्मिंघम टेस्ट में भारत की कमान किसके हाथों में होगी इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस सूची में जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत के अलावा जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं पूर्व कप्तान विराट कोहली। लेकिन इंग्लैंड के आलराउंडर मोइन अली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हालांकि मोइन अली चाहते हैं कि कोहली ही इस टेस्ट में कप्तानी करें ताकि वो अपने अधूरे काम को पूरा कर सकें। 5 मैचों की इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में ही यह जीत हासिल की थी।

टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए मोइन अली ने कहा कि “मैं इस आखिरी मैच में उन्हें ही मौका देना चाहूंगा लेकिन यह पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है”

हालांकि उन्होंने खुद इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि कोहली ने कप्तानी अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए छोड़ी थी इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो फिर इस चुनौती को लेना चाहेंगे। मोइन अली ने कहा कि “वह शायद ऐसा नहीं करना चाहेंगे। वह खुश है, उसका दिमाग शांत है और कह रहा है ‘मैं फिर कभी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी नहीं कर रहा हूं’। लेकिन हां, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है। उनके पास अनुभव है और यह भारत के लिए बड़ी सीरीज है।”