Latest News खेल

Ind vs Eng W, Day 1: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले करेगी फील्डिंग


  1. साल साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आखिरकार टेस्ट मुकाबला खेलने उतरी है. इंग्लैंड की टीम की कप्तान हेदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की कप्तानी मिताली राज (Mithali Raj) के हाथों में है जो 22 साल के अपने करियर में 11वां टेस्ट मुकाबला खेलने उतरी है. टीम इंडिया की ओर से युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा समेत पांच खिलाड़ी आज डेब्यू करने वाले हैं.

वहीं इंग्लैंड की टीम अनुभवी बल्लेबाज हेदर नाइट की कप्तानी में उतर रही है. भारतीय टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2014 में घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेले थे. दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत के नाम दो जीत हैं वहीं इंग्लैंड के नाम एक. भारत ने दोनों मुकाबले इंग्लैंड में ही जीते हैं. वहीं इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच भारत में ही जीता था.