अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन है. भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाह आज रोहित शर्मा के शतक और टीम इंडिया को बड़ी बढ़त बनाते हुए देखने पर होगी. पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रन पर समेटने के बाद भारत ने भी 3 विकेट पर 99 रन अपनी पहली इनिंग में बना लिए थे. वो अब बस 13 रन इंग्लैंड से फर्स्ट इनिंग में पीछे हैं. उम्मीद है आज ये फासला भी मिटेगा और टीम इंडिया बड़ी बढ़त भी हासिल कर सकेगी.