Latest News खेल

IND Vs IRE: आयरलैंड दौरे पर बुमराह एंड कंपनी की अग्नि परीक्षा


नई दिल्ली, । वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होते ही भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। इस बार टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे और युवा खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर अजेय बढ़त को कायम रखने की कोशिश करेंगे। आयलैंड दौरे पर भारतीय टीम कभी भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी।

गौरतलब हो कि भारतीय टीम की यह आयरलैंड के खिलाफ तीसरी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज (IND Vs IRE T20 Series) है। इससे पहले 2018 और 2022 में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 2-2 मैच की टी-20 सीरीज खेली थी। इन दोनों ही सीरीज में भारत ने आयरलैंड पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम ने 2018 में मेजबान देश के खिलाफ पहला मैच 76 और दूसरा मैच 143 रन से जीतकर अपने नाम किया था।

दो बार किया है क्लीन स्वीप

साल 2022 में जब टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया तो टीम को पहले मैच में आसानी से 7 विकेट से जीत मिली, लेकिन दूसरे मुकाबले में मेजबान देश ने कड़ी टक्कर दी। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 226 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरलैंड टीम ने 221 रन बनाकर कड़ा मुकाबला किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच पलट ना जाए, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया था।

2009 में हुआ था दोनों के बीच पहला टी-20 मैच

बता दें कि भारतीय टीम ने पहला टी-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। इस मैच में भारत ने आयरिश टीम को 8 विकेटों से धूल चटाई थी। कुल मिलाकर भारतीय टीम अब तक आयरलैंड के खिलाफ अजेय रही है। भारतीय फैन्स जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इस टीम से भी यही उम्मीद करेंगे कि टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे और मेजबान टीम पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर स्वदेश लौटें।