सिडनी। वर्षा टूर्नामेंट में कई टीमों का काम खराब कर चुकी है। पहले दक्षिण अफ्रीका को जिंबाब्वे से अंक बांटने पड़े, फिर इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस से आयरलैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच वर्षा की भेंट चढ़ गया। इससे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों का नुकसान हुआ। इसको देखते हुए भारतीय टीम ने कोई कोताही नहीं बरतने की रणनीति अपनाई है क्योंकि जरा सी चूक और वर्षा का मिश्रण आपको सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
यही कारण है कि टीम इंडिया चाहती है कि छोटी टीमों के विरुद्ध अंक बांटने की नौबत नहीं आए और अगर डकवर्थ लुईस भी लगे तो वह हर समय जीतने की परिस्थिति में हो। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को रोमांचक मैच में हराने के बाद कमजोर नीदरलैंड्स के विरुद्ध भारतीय टीम और निर्मम होगी। बता दें कि टी20 फॅार्मेट में भारत और नीदरलैंड का कभी आमना-सामना नहीं हुआ है।
रोहित और राहुल के लिए बड़ा मौका
कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान लोकेश राहुल पाकिस्तान के विरुद्ध जिस तरह आउट हुए उससे उन पर सवाल उठने ही थे, अच्छी बात यह है कि विराट और हार्दिक की वजह से हमने वह मुकाबला जीत लिया। अब नीदरलैंड्स जैसी कमजोरी टीम के विरुद्ध इन दोनों को लय पानी होगी। नीदरलैंड्स की टीम में फ्रेड क्लासेन, बाड डि लीडे, टिम प्रिगल और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर रीलोफ वान डेर मर्व जैसे गेंदबाज हैं। वान डेर मर्व विरोधी टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में खेल चुके हैं।
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने लीग चरण और होबार्ट में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी की। वहां मौसम ठंडा था और हवा तेज चल रही थी। हालांकि सिडनी में बुधवार को अच्छी धूप खिली थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच भी पाटा दिख रही है जिस पर भारतीय बल्लेबाज खूंखार शेर की तरह हमला कर सकते हैं।
एकादश में बदलाव की आशा कम
क्या भारतीय टीम अंतिम एकादश में बदलाव करेगी, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे ने इस सवाल का ना में जवाब दिया। हालांकि टीम प्रबंधन अपने ऐसे कई पिछले दावों से मुकर चुका है। अगर भारतीय टीम बदलाव करती है तो हार्दिक पांड्या की जगह दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल की एंट्री हो सकती है। लेग स्पिनर चहल ने भारत के अंतिम नेट सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अगर कोई चोटिल नहीं होता है तो तेज गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा।
मजबूत हो रही है नीदरलैंड्स की टीम
आस्ट्रेलिया के पूर्व अंडर-19 और ‘ए’ क्रिकेट टीम के सदस्य रहे टाम कूपर नीदरलैंड्स की टीम का हिस्सा हैं जो बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट्स और काउंटी क्रिकेट में समरसेट के लिए खेल चुके हैं। भारतीय मूल के युवा सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और न्यूजीलैंड के लिए कई मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज क्रिस प्रिगल के बेटे टिम प्रिगल भी टीम का हिस्सा हैं। टिम बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। क्रिस के विरुद्ध महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी रन बनाए थे। बास डि लीडे भी टीम का हिस्सा हैं जिनके पिता टिम विश्व कप 1996 में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एससीजी की जिस पिच पर भारत का मैच होगा, उसमें सुबह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका भी खेलेंगे। यानी भारत को इस्तेमाल की गई पिच पर बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि एससीजी की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यहां शाट खेलना आसान होता है। न्यूजीलैंड ने एससीजी में अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 200 रन बनाए थे। भारतीय टीम भी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्रा ¨सह चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप ¨सह, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और रिषभ पंत।
नीदरलैंड्स: स्काट एडवर्ड्स (कप्तान), कालिन एकरमैन, टाम कूपर, बास डि लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, विक्रमजीत ¨सह, तेजा निदिमानुरु, मैक्स ओ डाउड, टिम ¨प्रगल, रीलोफ वान डेर मर्व, टिम वान डेर गुगटेन, लोगान वान बीक, पाल वान मीकरेन और शारिज अहमद।