News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar : पटना में हादसे का शिकार होने से बची मुख्यमंत्री नीतीश की कार


पटना । सीएम नीतीश कुमार बुधवार को एक बार हादसे का शिकार होने से बचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार बुधवार को हादसा ग्रस्त होने से बच गई। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी क्रम में पाटीपुल घाट पर पहुंचे। घाट की तैयारी देखकर जमकर तारीफ किए। मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियाें की अमला जमा मौजूद था। पाटीपुल घाट भ्रमण कर घाट से गंगा सेतु पथ पर जाने के लिए चढ़ान पर उनकी गाड़ी चढ़ते ही धीमी हो गई। लगा की कार पीछे की तरफ लुढक जाएगी।

दौड़े-दौड़े पहुंचे सुरक्षाकर्मी

कार की स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित पुलिस के जवान दौड़ पड़े। चढ़ान पर किसी तरह से मुख्यमंत्री की गाड़ी चढ़ गई। तब अधिकारियों ने राहत की सांसे ली। मुख्यमंत्री घाटों के निरीक्षण करते हुए आगे की तरफ बढ़ गए।

स्टीमर से दौरे के दौरान आई थी चोट

छठ पर्व की तैयारियों का सीएम नीतीश कुमार लगातार जायजा ले रहे हैं। बीते 15 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने के लिए निकले थे। वह स्‍टीमर पर सवार होकर छठ पूजा के लिए इंतजामों का जायजा ले रहे थे और अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इसी बीच उनके साथ हादसा हो गया। इसी हादसे में मुख्‍यमंत्री को  चोट लगी थी। लेकिन उस वक्त प्रशासन की तरफ से चोट की बात से इंकार कर दिया गया था।

सीएम नीतीश के पेट में आई थी चोट

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाटों का सड़क मार्ग से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को खुद बताया कि 15 अक्टूबर को स्टीमर से निरीक्षण के दौरान उन्हें चोट आई थी। सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें पैर और पेट में चोट लगी। उन्होंने अपना कुर्ता उठाकर पेट में बंधी पट्टी को भी दिखाया। इसके साथ ही कहा कि चोट की वजह से वो अपनी कार की अगली सीट पर अभी नहीं बैठ सकते।