News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

IND vs NZ : रोहित शर्मा ने जीता टॉस भारतीय टीम पहले करेगी बल्‍लेबाजी


भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। न्‍यूजीलैंड ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

IND vs NZ Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्‍तान), डैर‍िल मिचेल, टॉम लैथम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

15 Nov 20231:43:47 PM

IND vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्‍तान), डैर‍िल मिचेल, टॉम लैथम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

15 Nov 20231:38:44 PM

IND vs NZ Live: भारत की प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

15 Nov 20231:34:14 PM

IND vs NZ Toss: भारत ने जीता टॉस

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

15 Nov 20231:14:27 PM

IND vs NZ Live: भारतीय टीम कर रही अभ्‍यास

भारतीय टीम इस समय वानखेड़े स्‍टेडियम पर जोरदार अभ्‍यास में जुटी हुई है। केएल राहुल और मोहम्‍मद शमी के बीच काफी गंभीर बातचीत होते हुए देखी जा रही है। कप्‍तान रोहित शर्मा कैच लेने का अभ्‍यास कर रहे हैं। विराट कोहली बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास कर रहे हैं। कुछ ही देर में टॉस होगा।

15 Nov 202312:35:56 PM

IND vs NZ Live: सुरेश रैना ने दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने रोहित ब्रिगेड को सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। रैना ने अपना फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, भारतीय टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं।

/

15 Nov 202311:47:27 AM

IND vs NZ Live: भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

 भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में शायद ही कोई छेड़छाड़ करेगी। हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद टीम में बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव और मोहम्‍मद शमी को प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा बनाया गया। उम्‍मीद है कि भारतीय टीम लगातार छठे मैच में समान प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभालेगी।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

15 Nov 202311:15:32 AM

IND vs NZ Live: रोहित शर्मा का वानखेड़े पर वनडे रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा का अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर रिकॉर्ड काफी अच्‍छा नहीं है। हिटमैन ने यहां चार वनडे खेले और 12.50 की औसत से केवल 50 रन बनाए। यहां श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 का मुकाबला भी खेला गया, जिसमें भारतीय कप्‍तान केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

15 Nov 20239:29:58 AM

IND vs NZ Semi Final Live: विराट कोहली के निशाने पर होगा सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली अगर एक शतक जड़ देते है तो वह वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

इसके साथ हीविराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इस वक्त किंह कोहली के नाम 594 रन हैं। सचिन ने साल 2003 में विश्व कप के दौरान 11 मैचों में 673 रन बनाए थे।

15 Nov 20239:08:45 AM

IND vs NZ Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

अगर बात करें भारत और न्यूजीलैंड के वनडे विश्व कप रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 10 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें कीवी टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की , जबकि भारत के हाथों 4 सफलता लगी। एक मैच बारिश के चलते धुल गया था।

15 Nov 20239:00:27 AM

IND vs NZ Live Score: वानखेड़े में टॉस निभाएगा अहम रोल

वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजों को रन बटोरते हुए देखा जाता है, क्योंकि पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से यहां पर शॉट्स लगाना बेहद आसान रहता है। मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं और रनों का अंबार लगता है। वानखेड़े में कुल 27 वनडे मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहल बैटिंग चुनी है और बैटिंग चुनने वाली 17 में से 8 टीमों ने मैच जीते है।

15 Nov 20237:40:19 AM

IND vs NZ Live Score: वानखेड़े में भारत-न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड

अगर बात करें वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के वनडे रिकॉर्ड की तो न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 3 वनडे मैच खेले है, जिसमें से उसे 2 में जीत और एक में हार मिली है, जबकि भारतीय टीम ने वानखेड़े में कुल 21 वनडे मैच खेले है, जिसमें से 12 मैचों में जीत हासिल की है और 9 मैचों में हार का सामना किया है।

15 Nov 20237:30:51 AM

India vs New Zealand Live Score: फाइनल का टिकट लेना चाहेगी रोहित की सेना

 मैनचेस्टर में साल 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से आज सेमीफाइनल मैच में रोहित की सेना मैदान पर उतरने वाली है। भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतकर काफी कॉन्फिडेंट है।

एक दिन पहले रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा था कि वह ध्यान नहीं रखते कि इतिहास में क्या हुआ था। उनका लक्ष्य सिर्फ मैच पर होता है। ऐसे में रोहित की सेना आज सेमीफाइनल में कीवियों से पिछली हार का बदला लेकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी।

15 Nov 20237:04:49 AM

IND vs NZ Semifinal संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

15 Nov 20236:17:46 AM

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खड़ा किया था रनों का दीवार

पहली पारी में इस मैदान पर एवरेज स्कोर 248 का रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 199 का है। मुंबई के इस ग्राउंड पर वनडे में 438 रन चुके हैं, जो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बनाए थे।

15 Nov 20235:06:26 AM

वानखेड़े में मुकाबले का इतिहास

वानखेड़े ने अब तक कुल 33 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि चेज करने वाली टीम ने 16 मैचों में मैदान मारा है।

15 Nov 20234:01:36 AM

देखने को मिल सकता है हाई स्कोर

मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं और रनों का अंबार लगता है। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच भी हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।

15 Nov 20233:10:43 AM

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है।

15 Nov 20232:03:50 AM

पुराने दुश्मन से बेहद सतर्क रहना होगा

रोहित की पलटन ने अब तक टूर्नामेंट में खेले सभी 9 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स में कीवी टीम का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड जरूर थोड़ा डराने वाला रहा है।

14 Nov 202311:43:19 PM

IND vs NZ Live Score: रोहित का चलना जरूरी

रोहित शर्मा अगर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे, तो समझिए भारतीय टीम का काफी काम आसान हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि कीवी टीम के खिलाफ भारत अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी गंवा देता है, जिसके दबाव से वह पूरे मैच में नहीं उबर पाता है।

14 Nov 202311:27:28 PM

IND vs NZ Live Score: लीग स्टेज में कीवी टीम को पटखनी दे चुकी है रोहित की पलटन

भारतीय टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी दी थी। विराट कोहली ने 95 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि गेंद से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए थे।