नई दिल्ली, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय टीम (Indian Team) सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पर है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। ऐसा करने के साथ ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।
IND vs NZ ODI: इंदौर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड रहा है बेमिसाल
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर सभी वनडे मैचों में जीत हासिल की है। अब तक कुल 5 वनडे मैचों में भारत को सिर्फ जीत मिली है। इस मैदान पर इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक-एक बार शिकस्त दी है।
क्या रजत पाटीदार को मिल सकता है डेब्यू का मौका?
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्ले से अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की कमान भी सौंपी गई है। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में हार्दिक को आराम दिया जा सकत है। उनकी जगह सेलेक्टर बेंच पर बैठे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को डेब्यू का मौका दे सकते है।
रजत पाटीदार को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हार्दिक की जगह उन्हें प्लेइंग-XI में मौका मिलने की संभावनाएं ज्यादा है।
IND vs NZ 3rd ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार/हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।
-
01:02 PM, 24 Jan 2023
IND vs NZ 3rd ODI Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीता है और फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। न्यूजीलैंड में एक बदलवा किया गया है। भारत ने दो बदलाव किया है।
-
12:57 PM, 24 Jan 2023
IND vs NZ 3rd ODI Live : पिच पर बनेंगे रन
इंदौर के पिच पर खूब रन बनते हैं और चेज भी होते हैं। इस बात को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी मानते हैं। टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता है।