Latest News खेल राष्ट्रीय

IND vs PAK: भारत ने दी थी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात, टी-20 वर्ल्ड कप में लगाया था जीत का चौका


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान के फैंस को 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है।

ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में खेले गए भारत-पाक के बीच मैचों को लोग रीकैप कर रहे हैं।

2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त न होने से फैंस में खासा निराशा थी। 2012 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो भारी संख्या में फैंस ने मैच का लुफ्त उठाया था। इस मैच में भारत ने पाक को 8 विकेट से हराया था और टी-20 के इतिहास में लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को हराया था।

बांग्लादेश में 21 मार्च को भिड़े थे दोनों देश

चौथी बार दोनों टीमें बांग्लादेश में 21 मार्च को आमने-सामने आईं। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबादी करने का फैसला किया। कप्तान धोनी का यह फैसला भारत के हक में गया और पाकिस्तानी के बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर 130 रन ही लगा पाए।

पाकिस्तान के खिलाफ थी लगातार चौथी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने साधी हुई शुरूआत की। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा ने 24 और शिखर धवन ने 30 रन बनाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को फ्लॉप साबित कर दिया। आखिर में सुरेश रैना ने 35 और कोहली ने 36 रन बनाए और भारत को टी-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी जीत दिलाई।