Latest News खेल नयी दिल्ली

IND vs SA: भारतीय टीम बेंगलुरु से साउथ अफ्रीका के लिए हुई रवाना, इस बार इतिहास रचने का है शानदार मौका


नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम ने 2021-22 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 0-3 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक भारतीय टीम बुधवार की सुबह बेंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई।

तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्‍तान

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के तीन प्रारूपों में तीन अलग कप्‍तान रहेंगे। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज में अपना नेतृत्‍व जारी रखेंगे।

इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम ने कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने रेंबो देश में अब तक 23 टेस्‍ट खेले, जिसमें से भारत ने केवल चार टेस्‍ट जीते हैं। भारत के पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्‍ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है।

भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्यक्रम

  • 10 दिसंबर 2023 – IND vs SA, पहला टी20 – किंग्‍समीड, डरबन
  • 12 दिसंबर – IND vs SA, दूसरा टी20, सेंट जॉर्ज पार्क, क्‍यूबर्हा
  • 14 दिसंबर – IND vs SA, तीसरा टी20, न्‍यू वांडरर्स स्‍टेडियम, जोहानसबर्ग

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

  • 17 दिसंबर – IND vs SA, पहला वनडे, जोहानसबर्ग
  • 19 दिसंबर – IND vs SA, दूसरा वनडे, क्‍यूबर्हा
  • 21 दिसंबर – IND vs SA, तीसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल

टेस्‍ट सीरीज का कार्यक्रम

  • 26-30 दिसंबर, पहला टेस्‍ट, सुपरस्‍पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • 3-7 जनवरी, दूसरा टेस्‍ट , न्‍यूलैंड्स, केप टाउन