Latest News खेल

IND vs SA 1st ODI: बारिश के कारण बदला मैच का समय, जानें कब होगा मुकाबला शुरू


नई दिल्ली, । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण बाधा सामने आई है। पहले भी इस बात को लेकर आशंका जताई गई थी जो अब सच हुई है यही कारण है कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के समय में बदलाव किया गया है। 

बारिश के कारण बदला मैच का समय

बारिश के कारण इस मैच के वक्त को आधा घंटा आगे किया गया है। बीसीसीआइ ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि बारिश के कारण पिच को देखने के बाद यह फैसला लिया गया है कि टॉस अब 1 बजे की बजाए दोपहर 1.30 बजे होगा जिसका मतलब है कि मैच अब 1.30 के बदले 2 बजे शुरू होगा।

धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया

इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई है। इसके अलावा रणजी और आइपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पहली बार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इस सीरीज के माध्यम से संजू सैमसन की भी वापसी हो रही है।

भारत की संभावित टीम 

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका  की संभावित टीम 

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।