नई दिल्ली। : सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जा रहा है। दूसरे दिन का खेल हल्की बारिश के कारण देरी से शुरू होगा।
पहले दिन टीम इंडिया ने खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगा दिए हैं।
केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, विराट कोहली 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
IND vs SA 1st Test Playing 11: पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर
27 Dec 20232:18:01 PM
IND vs SA 1st Test LIve Score update: सेंचुरियन में देर से शुरू हुआ मैच
सेंचुरियन में बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इस बीच केएल राहुल 80 रन पर खेल रहे हैं। दूसरी तरफ सिराज उनका साथ निभा रहे हैं। भारत का स्कोर 223 पर 8 विकेट है।
27 Dec 20231:34:15 PM
IND vs SA 1st Test Day 2 Live: सेंचुरियन में हो रही बारिश
सेंचुरियन में हल्की बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा। मैदान पर कवर्स डाले गए हैं।
27 Dec 202312:39:09 PM
IND vs SA 1st Test Day 2: कुछ देर में शुरू होगा खेल
भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 8 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए हैं। भारत इस स्कोर से आगे बढ़ेगा। केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैँ।