Latest News खेल

Ind vs SA 3rd Test : साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा,


नई दिल्ली, ।: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने कप्तान कोहली की 79 रन और पुजारा की 43 रन की पारी के दम पर 223 रन बना पाई। वहीं पहली पारी में खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं। 

साउथ अफ्रीका की पहली पारी

बुमराह ने पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। एल्गर सिर्फ 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए।

भारत की पहली पारी 223 रन सिमटी, कोहली का अर्धशतक

टीम इंडिया को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की और दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को डुआने ओलिवर ने केएल राहुल को 12 रन पर आउट करके तोड़ दिया। वहीं भारत को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल को 15 रन पर आउट करके कगीसो रबादा ने दिया। पुजारा ने 77 गेंदों पर 43 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन जानसेन की गेंद पर कैच आउट हो गए।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर रबादा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। रिषभ पंत को 27 रन पर मार्को जानसेन ने आउट किया। रविचंद्रन अश्विन को दो रन पर मार्को जानसेन ने आउट किया। शार्दुल ठाकुर को केशव महाराज ने 12 रन पर आउट किया। जसप्रीत बुमराह डक पर रबादा की गेंद पर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली 79 रन बनाकर रबादा की गेंद पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने चार व जेनसेन ने सबसे तीन विकेट लिए।