नई दिल्ली, । भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए पांच टी20 मैचों के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी भी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के अर्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 87 रन पर ही ढेर हो गई।
घर पर खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की है। भारत को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद पिछले दोनों मुकाबले अपने नाम कर टीम ने 2-2 की बराबरी के साथ सीरीज को जिंदा रखा है। राजकोट में खेल गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के महज 87 रन पर ढेर कर दिया। ऐसा टी20 में टीम इंडिया ने 15वीं बार किया जो उसे एक खास लिस्ट में जगह दिलाता है।
भारत ने छोड़ा पाकिस्तान को पीछे
साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 में महज 87 रन पर ढेर कर दिया। टी20 फार्मेट में यह 15वां मौका है जब भारतीय टीम ने किसी विरोधी को 100 रन से कम के स्कोर पर रोका। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 17 मौकों पर विरोधी टीम को 100 रन बनाने से पहले लुढकाया है। वेस्टइंडीज की टीम ने भी इतनी बार ही अपने साथ खेलने वाली टीम को टी20 में 100 रन से पहले रोका है।