Latest News खेल

IND vs SL: राहुल द्रविड़ टी20 सीरीज हारने के बाद भी निराश नहीं, दी नसीहत


  • नई दिल्ली. मेजबान श्रीलंका ने भारत को तीन टी20 की सीरीज (IND vs SL T20 Series) में 2-1 से हराया. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सीरीज गंवाने के बाद भी बहुत मायूस नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस हार में भी युवा खिलाड़ियों के लिए सबक छुपा है. उन्होंने कहा कि इससे नयी पीढ़ी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि सभी विकेट सपाट नहीं होती और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा.

भारतीय टीम को तीसरे टी20 में श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया था. क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव (Krunal Pandya Corona Positive) पाए जाने के बाद टीम इंडिया के 9 खिलाड़ियों को क्वारंटीन होना पड़ा था. इसी वजह से आखिरी दो मुकाबलों में बिल्कुल नई टीम खेलने उतरी थी. आखिरी दोनों मुकाबलों में भारत की तरफ से कुल पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किय़ा था.

बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं द्रविड़
यह पूछने पर कि क्या वह युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं, द्रविड़ ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं निराश नहीं हूं. क्योंकि वे सभी युवा है. वे अनुभव से सीखेंगे. इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से सीखेंगे. श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है.