Latest News खेल

Ind vs SL: 100वें टेस्ट में विराट को किया गया विशेष कैप से सम्मानित,


नई दिल्ली, । विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें और वर्ल्ड क्रिकेट के 71वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मौके पर विराट को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक विशेष कैप से सम्मानित किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। द्रविड़ ने कहा कि ये उन्होंने कमाया है और वो इसके हकदार है उम्मीद है आने वाले सालों में ऐसी और चीजें देखने को मिलेंगी।

इस मौके पर कोहली ने कहा कि आने वाले पीढ़ी उन्हें याद रखेगी कि उन्होंने क्रिकेट के सबसे प्योरेस्ट फार्म में ये मुकाम हासिल किया। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट में उतरते ही कोहली ने ये लैंडमार्क हासिल कर लिया है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए कोहली ने कहा “ ये मेरे लिए, मेरी पत्नी के लिए और मेरे भाई के लिए खास मौका है। सभी को गर्व है। ये एक टीम गेम है और ये तुम्हारे बिना संभव नहीं हो पाता। बीसीसीआइ को धन्यवाद। वर्तमान में जितनी क्रिकेट तीनों फार्मेट में और आइपीएल में खेलते हैं। अगली पीढ़ी को पता चलेगा कि हमने क्रिकेट के प्योरेस्ट फार्म में 100 टेस्ट मैच खेले।