Latest News खेल

Ind vs SL 1st Test: विराट कोहली बने 8,000 सबसे तेज रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज,


नई दिल्ली, । मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 8,000 रन पूरा कर लिए हैं। कोहली को इस मैच से पहले 38 रनों की दरकार थी जो उन्होंने पूरा कर लिया है। अब वे राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग और सुनिल गावस्कार की उस सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 8,000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

इसके साथ ही वो सबसे तेज 8,000 रन बनाने वालों की सूची में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सचिन ने 154 इनिंग, द्रविड़ ने 158, सहवाग 160 और गावस्कर ने 166 इनिंग में ये मुकाम हासिल किया था। कोहली ने 169वें इनिंग में 8,000 रन पूरा किया।

कोहली के पास इस मैच को अपने लिए यादगार बनाने का मौका है। अगर वे इस मैच में शतक लगाते हैं तो वो 100वें टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो केवल 9 बल्लेबाज ही अपने 100वें टेस्ट में ये कारनामा कर पाए हैं। एशिया की बात करें तो कोहली तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद और इंजमाम-उल-हक के नाम ये रिकार्ड है।