Latest News खेल

IND vs SL 2nd ODI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी श्रीलंका की टीम, कुलदीप को मिला मौका


नई दिल्ली, : भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया एक जबकि श्रीलंका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। 

टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है तो श्रीलंका में पथुम निसांका और मदुशंका के स्थान पर नुवानिडु फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को मौका मिला है।

सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया की कोशिश साल की पहले वनडे सीरीज जीतने पर होगी। टीम इंडिया ने पहले वनडे में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में कमाल का काम किया था। विराट कोहली ने पिछले मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया था तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

गेंदबाजी में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उम्मीद होगी कि वह अपने प्रदर्शन को यहां भी दोहराएंगे।

दूसरी तरफ श्रीलंका अपने गेंदबाजी में बदलाव करना चाहेगी। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान दसुन शनाका के अलावा केवल पथुम निसांका ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। श्रीलंका को यदि सीरीज में बना रहना है तो उसे इस मैच में वापसी करनी होगी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा।

  • 01:16 PM, 12 Jan 2023

    श्रीलंका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है

    श्रीलंका की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। पथुम निसांका और दिलशान मदुशंका इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर नुवानिडु फर्नांडो डेब्यू कर रहे हैं, जबकि लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है।

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

    नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा।

  • 01:06 PM, 12 Jan 2023

    टीम इंडिया में एक बदलाव

    टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिला है।

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

  • 01:02 PM, 12 Jan 2023

    श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

    श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

  • 12:53 PM, 12 Jan 2023

    ईडेन गार्डन्स पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहगी टीम

    ओस की संभावना को देखते हुए ईडेन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी टीम। छोटा मैदान और आउटफील्ड तेज होने के कारण बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।

  • 12:51 PM, 12 Jan 2023

    विराट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

    पिछले मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाने वाले विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। यदि वह आज के मैच में शतक बना लेते हैं तो घरेलू जमीन पर शतक बनाने के मामले में सचिन से आगे निकल जाएंगे।

  • 12:46 PM, 12 Jan 2023

    ईडेन गार्डन्स पर खूब गरजा है रोहित का बल्ला

    आखिरी बार जब भारत और श्रीलंका की टीम ईडेन गार्डन्स पर भिड़ी थी, तो रोहित शर्मा ने अपने वनड करियर का सर्वाधिक स्कोर 264 रन बनाया था। उम्मीद है रोहित उसी फॉर्म को यहां भी दोहराएंगे।