नई दिल्ली, । Ind vs SL 2nd Test Match: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने श्रेयस अय्यर द्वारा खेली गई 92 रन की पारी के दम पर 252 रन बनाए। वहीं पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी मेजबान टीम से 166 रन पीछे है।
श्रीलंका की पहली पारी, छह विकेट गिरे
श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस को 2 रन पर आउट करके दिया। बुमराह ने श्रीलंंका का दूसरा विकेट भी लिया और लाहिरू थिरिमाने को 8 रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने डी सिल्वा को 10 रन पर पगबाधा आउट किया। असलंका को अक्षर पटेल ने 5 रन पर कैच आउट कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उनका काम तमाम कर दिया। खेल के पहले दिन भारत की तरफ से बुमराह ने तीन, शमी ने दो जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।