नई दिल्ली, । भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये टेस्ट डे-नाइट होगा। भारत के लिए ये चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले खेले गए मैचों में 2 में भारत को जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर खेला था।
इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया था। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की पारी खेली थी। वे पिंक बाल टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने थे। भारत के लिए दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में भारत की दूसरी पारी केवल 36 रन पर ही सिमट गई थी। आस्ट्रेलिया ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में भी भारत की तरफ से सबसे अधिक रन कोहली के बल्ले से निकले थे। उन्होंने पहली पारी में 74 रनों की पारी खेली थी।
एक बार फिर अक्षर को मिला है मौका
श्रीलंका के खिलाफ जब भारतीय टीम अपने चौथे डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरेगी तो उस टीम में एक बार फिर से अक्षर पटेल मौजूद होंगे। उन्हें कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया है।